Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: पैसों के लेनदेन को लेकर भाला घोंपकर सगे भाई की हत्या, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी ने थाना कौडिया बाजार निवासी जयराम उर्फ यज्ञराम यादव ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी थाना इटियाथोक के बलराम तिवारी उर्फ शिवकुमार तिवारी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसंत शुक्ल ने बताया कि सात जनवरी 2023 की रात आरोपित जयराम ने पैसों के लेन देन के विवाद में अपने सगे भाई शिवकुमार की भाला मारकर हत्या कर दी थी।

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    कोर्ट ने हत्या के आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

    संवाद सूत्र, गोंडा। सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी ने ग्राम पूर्वीहन पुरवा झाला थाना कौडिया बाजार निवासी जयराम उर्फ यज्ञराम यादव, ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी थाना इटियाथोक के बलराम तिवारी उर्फ शिवकुमार तिवारी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसंत शुक्ल ने बताया कि सात जनवरी 2023 की रात आरोपित जयराम ने पैसों के लेन देन के विवाद में अपने सगे भाई शिवकुमार की भाला मारकर हत्या कर दी थी। जबकि घटना में मृतक के बड़े भाई अर्जुन यादव व मृतक की पत्नी पुष्पा घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 13 मई 2023 को ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी में कटहल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बलराम तिवारी ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से पिटाई करते हुए वृद्ध परसराम को गंभीर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में परसराम की मृत्यु हो गई थी। पंचम अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने ग्राम बिरवा बभनी थाना मोतीगंज निवासी पवन कुमार उर्फ पप्पू व शिवनंदन तथा ग्राम रघुनाथपुर थाना नवाबगंज निवासी चंदन सिंह उर्फ भोंदू का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अवनीशधर द्विवेदी ने बताया कि ग्राम बिरवा बभनी में 27 जून 2023 की शाम जमीनी विवाद को लेकर आरोपितों ने गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई थी। वहीं ग्राम रघुनाथपुर में टार्च जलाने को लेकर हुई कहासुनी में आरोपित ने रामबहोरन को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान की मृत्यु हो गई थी।

    सभी नामांकन मिले वैध

    सिविल बार एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया में जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शुक्ल ने बताया कि कार्यकारिणी में विभिन्न पदों के लिए 38 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जो सभी वैध पाए गए हैं।