चोर-चोर के शोर से दहशत में ग्रामीण, शंका में मानसिक मंदितों को पीटा, लोगों के आक्रोश का शिकार बनी पुलिस
गोंडा जिले में कई गांवों में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चोर समझकर पीटा गया। मधईजोत गांव में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया जबकि अन्य गांवों में भी ऐसी घटनाएं हुईं। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धानेपुर में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया और वजीरगंज व तरबगंज में चोरी की घटनाएं हुईं जिनमें नकदी और आभूषण चोरी हुए।

जागरण टीम, गोंडा। जिले के अलग-अलग गांवों में चोर समझकर मानसिक मंदितों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इन्हें छुड़ाने गए पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। इटियाथोक पुलिस ने 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया है।
मधईजोत गांव में एक मानसिक मंदित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर दबोच लिया। भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उसकी बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की। युवक के नाक व मुंह से खून आने लगा। करीब दो घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा गया।
पुलिस कर्मी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाकर सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मानसिक मंदित युवक गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
उधर, सदाशिव गांव के पास व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ लिया। उसे सदाशिव मंदिर ले गए। पुलिस के पूछताछ में उसने रानी बाजार निवासी बताया। घरवालों के पहुंचने पर पुलिस ने लिखा पढ़ी कर स्वजनों के सिपुर्द किया है।
वहीं, रामगढ़िया गांव में युवक की पकड़ कर पिटाई की गई। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने किसी तरह से युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।
नये गांव में भिक्षुक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ की। तलाशी लेने के बाद छोड़ा। सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से छोड़ने के लिए अपील की। पुलिस व ग्रामीणों की झड़प हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
थानाध्यक्ष केजी राय ने बताया कि युवक की पिटाई किए जाने के मामले में 150 से 200 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।
ग्राम पंचायत महेशभारी के ग्राम झलिया में संदिग्ध युवक को बुधवार की सुबह घूमते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। प्रधान सभाजीत पांडेय ने कहा कि युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि युवक बिहार का निवासी है। वह यहां क्या कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है।
नकदी व आभूषण चोरी
गौरिया डेबरी में विनोद यादव के घर में मंगलवार की रात अज्ञात चोर नकदी व आभूषण चुरा ले गए। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि प्रकरण की जानकारी नहीं है।
ग्राम पंचायत गौहानी की गुड्डी ने दी गई तहरीर में कहा कि चोर ने घर में घुसकर पांच हजार रुपये लेकर भागने लगा। रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। नाक की कील और गले की चेन छीनकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक केके त्रिपाठी ने कहा कि जांच की जा रही है।
नेवादा गांव में बुधवार भोर खैरुल्लाह के घर में घुसकर आभूषण चुरा ले गए। बुधवार दोपहर करीब साढ़े बजे हलुआ मांडा गांव में भी चोरी की वारदात हुई। साधुराम के घर से चोर तीन हजार रुपये नकद व आभूषण चुरा ले गए। थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि सूचना मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।