Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : गोंडा में युवक ने पत्नी की मांग से सिंदूर को धुलकर प्रेमी से करा दिया विवाह

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:52 PM (IST)

    Gonda News दोनों का विवाह 15 वर्ष पहले हुआ था। इनके 11 वर्ष का बेटा और सात वर्ष की बेटी भी है। पति सूरत में काम करता था लेकिन बीमार होने के कारण वापस घर आ गया है। एक वर्ष पहले पत्नी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी भी सूरत में ही पति के साथ काम करता है।

    Hero Image
    पत्नी की मांग का सिंदूर पानी से धो दिया

    संसू, जागरण बभनजोत (गोंडा) : पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ फरार होने की तमाम खबरों के बीच उत्तर प्रदेश में यह दूसरा मामला प्रकाश में आया है, जहां पति ने राजी खुशी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया। प्रेमी गुजरात के सूरत में महिला के पति के साथ काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा के खोड़ारे के एक गांव में ऐसा मामला सामने आया जिसकी चर्चा जिले से लेकर इंटरनेट मीडिया पर जोरों से हो रही है। जिस पत्नी ने जीवनभर साथ निभाने का वादा कर सात फेरे लिए थे, वह ही अपने वादे पर कायम नहीं रह सकी। पति ने भी पत्नी की खुशी को देखते प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह कराकर दोनों को राजीखुशी विदा कर दिया।

    खास बात है कि दोनों का विवाह 15 वर्ष पहले हुआ था। इनके 11 वर्ष का बेटा और सात वर्ष की बेटी भी है। पति सूरत में काम करता था, लेकिन बीमार होने के कारण वापस घर आ गया है। बताया जाता है कि एक वर्ष पहले पत्नी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी भी सूरत में ही पति के साथ काम करता है।

    पति गुरुवार की दोपहर दवा लेने बाजार गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ घर में है। घर लौटने पर उसने पत्नी और उसके प्रेमी को एक साथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने पत्नी की शादी प्रेमी से करवाने का निर्णय लिया। इसके बाद युवक अपनी पत्नी और प्रेमी को लेकर मंदिर गया। जहां उसने पत्नी की मांग का सिंदूर पानी से धो दिया और पंडित को बुलाकर मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी से उसका विवाह करा दिया। पत्नी बेटी को साथ ले गई जबकि, बेटा पति के पास रह गया।

    पत्नी का कहना कि उसकी जबरदस्ती शादी कराई गई है। पति से झगड़ा चल रहा था। उसका कोई प्रेम-प्रसंग नहीं था। पति ने बताया कि 15 वर्ष पहले शादी हुई थी। पत्नी को लेकर थाने गया था वहां पर सुलह हो गई थी। इसके बाद भी वह नहीं सुधरी और प्रेमी से मिलने लगी। पति का आरोप है कि पत्नी ने हत्या का भी प्रयास किया था। बेटे को दवा देकर प्रेमी से मिलने चली जाती थी। अब मांग का सिंदूर धोकर उसे त्याग दिया है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। प्रेमी ने शादी पर खुशी जताई। उसने कहा कि फोन पर बातचीत होती थी। कोई संबंध नहीं था।

    थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि शादी को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई  की  जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner