Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपोजिट स्कूल में अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गैर हाजिर मिले 25 को नोटिस

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    गोंडा के कंपोजिट विद्यालय सालपुर पाठक में निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं जिनमें मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी और कंपोजिट ग्रांट का उपयोग न होना शामिल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार पाठक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण में 25 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

    Hero Image
    अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गैर हाजिर मिले 25 को नोटिस।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर के निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय सालपुर पाठक में कई अनियमितताएं मिलीं। मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नहीं पाया गया। 50 हजार रुपये के कंपोजिट ग्रांट से कोई कार्य नहीं कराया गया।

    खेल सामग्री भी नहीं खरीदी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कंपोजिट विद्यालय सालपुर पाठक के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार पाठक को निलंबित किया है।

    निलंबन अवधि में उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्र हलधरमऊ से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज रियाज अहमद को सौंपी गई है।

    दूसरी ओर गम सात सितंबर से 13 सितंबर के बीच विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में 25 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र गैर हाजिर पाए गए। गैर हाजिर मिलने वालों को नोटिस जारी कर पांच दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें