Gonda News: किराए के मकान में लगा रखी थी छपाई मशीन, नकली नोट छपाई का भंडाफोड़; दो गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने नवाबगंज और अयोध्या में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 100 रुपये के 32 नकली नोट और अर्धनिर्मित नोट बरामद किए। ये लोग इंटरनेट से नकली नोट बनाने का तरीका सीखते थे और ग्रामीण इलाकों में नोट चलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, नवाबगंज/शिवदयालगंज (गोंडा)। अयोध्या के रामघाट व नवाबगंज के बढ़ईपुरवा में नकली नोट छपाई का पुलिस ने राजफाश किया है। आरोपितों के पास से 100-100 रुपये के 32 नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 100, दो सौ व पांच सौ रुपये के अर्द्धनिर्मित नोट भी बरामद हुए हैं।
किराये के मकान में काफी समय से भारतीय करेंसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नकली नोट बनाने की विधि आरोपितों ने सीखी थी। चमकीली पन्नी, पेंट आनलाइन मंगाते थे। नकली नोट छापकर ग्रामीण अंचल व कम पढ़े-लिखे दुकानदारों के यहां चलाते थे।
बढ़ईपुरवा से आरोपित गिरोह के सरगना अर्जुन गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर तुलसीपुर माझा के विश्वनाथ सिंह को अयोध्या के रामघाट स्टेशन के निकट स्थित एक निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में क्या क्या मिला?
एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक छापे में सौ रुपये के 32 नोट, एक लैपटाप, दो प्रिंटर, एक यूएसबी पोर्ट कनेक्टर, एक की-बोर्ड, एक वायर्ड माउस, चार सांचा, एक सांचा दबाने की मशीन, तीन छोटी-बड़ी हरे व सफेद रंग की नोटों की तार बनाने वाली पन्नी, एक सांचे पर चलने वाला वाइपर, चार पुड़िया सांचा धुलने में प्रयुक्त किया जाने वाला डीकोडिंग पावडर, दो शीशी थिनर, सफेद रंग का पेंट, एक हेयर ड्रायर (नोट सुखाने के लिए), एक नोट काटने की मशीन, टिशुनुमा पेपर, 40 पेज पर अर्द्धनिर्मित सौ रुपये, दो सौ रुपये व पांच सौ रुपये एक तरफ छपा हुआ बरामद हुआ है।
31 हरे रंग का सादा पेज जिस पर अंग्रेजी में आरबीआइ का हालमार्क बना हुआ है। दो पेज जिस पर महात्मा गांधी की छपी तस्वीर व बगल में दो सौ व पांच सौ रुपये अंकित बरामद हुए हैं। एसपी के मुताबिक नवाबगंज पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
टीम में थानाध्यक्ष नवाबगंज अभय सिंह, उपनिरीक्षक उत्कर्ष कुमार पांडेय, विभव सिंह, सुनील यादव, रोशन सिंह, रामअवतार यादव, अरविंद यादव, सुरेंद्र कुमार, अभिषेक यादव, विनय राय, अर्चना सिंह व नीलू सिंह शामिल हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद करेंसी जांच के लिए भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।