Gonda News: तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री का पंजीकरण निलंबित, पांच वर्ष तक विधि व्यवसाय पर प्रतिबंध
गोंडा न्यूज़ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव प्रक्रिया शुरू न करने पर तरबगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और मंत्री का पंजीकरण पांच साल के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान विधि व्यवसाय पर भी रोक लगा दी गई है। बार काउंसिल ने यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की।

जागरण संवाददाता, गोंडा। मतदाता सूची में गड़बड़ी व एसोसिएशन के चुनाव की कार्यवाही शुरू न करने पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने तरबगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री (सचिव) का पंजीकरण पांच वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। संबंधित निलंबन की अवधि में विधि व्यवसाय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
तरबगंज बार संघ के अधिवक्ता वैभव सिंह ने कहा कि उन्होंने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने कहा है कि समय बीतने के बावजूद भी बार एसोसिएशन की तरफ से संघ की मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है न ही उसे एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है, जबकि 18 से 20 लोगों का बिना रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस (सीओपी) के ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कर उनके मताधिकार का प्रयोग चुनाव में कराया जाता है।
यह संघ के नियम विरुद्ध है। संघ में सिर्फ दो सदस्य साथ रहने वाले बारी-बारी से महामंत्री बन रहे हैं। शिकायत पर अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने विशेष समिति गठित करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
शिकायतकर्ता के मुताबिक समिति ने नोटिस भेजकर अध्यक्ष व मंत्री को विधिक तरीके से सूची तैयार कर उसे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को भेजने के निर्देश दिए, लेकिन अध्यक्ष और मंत्री ने बार काउंसिल को पत्र भेजकर कहा कि अभी चुनाव में समय है।
फीस जमा कर मतदाता सूची तैयार करते हुए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को सूचित करते हुए एल्डर कमेटी को सौंप दी जाएगी, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की और न ही अध्यक्ष व मंत्री ने समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। एसोसिएशन का चुनाव एक वर्ष के लिए 20 नवंबर 2023 को कराया गया था।
बार काउंसिल की अनुशासन समिति ने अध्यक्ष व मंत्री का पंजीकरण पांच वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह व मंत्री रविंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उन्हें अभी इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।
अधिवक्ताओं में हुआ विवाद, पुलिस ने कराया शांत
बार काउंसिल की कार्रवाई के बाद तहसील में माहौल गर्म हो गया है। बुधवार को दोपहर बाद तहसील में मंत्री व शिकायतकर्ता भिड़ गए। पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। एसओ केके तिवारी ने कहा कि वकीलों के दो पक्षों में कहासुनी हुई थी, जांच कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।