Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : प्रदेशभर में पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी : अक्षय प्रताप सिंह

    जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने गोंडा में कहा कि पार्टी सभी जिलों में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी। लखनऊ में कुटुंब परिवार की बैठक पर उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा समाज को साथ लेकर चलता है। उन्होंने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा भाई बताया।

    By Shivgovind Mishra Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    प्रदेशभर में पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोंडा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में लड़ेंगी। हम अपनी तैयारी खुद कर रहे हैं और किसी पर निर्भर नहीं है। ये बात सर्किट हाउस में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में हुई कुटुंब परिवार की बैठक को लेकर एमएलसी ने कहा कि अगर कुटुंब परिवार नहीं करेंगे तो शादी कैसे होगी। राजपूत हमेशा पूरे समाज को लेकर चलता है। भगवान राम जब बनवास गए थे तो पूरा समाज उनके साथ गया था। भगवान श्रीकृष्ण क्षत्रिय पैदा हुए और यादव समाज में पले-बढ़े।

    पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बताया बड़ा भाई

    रघुराज प्रताप सिंह और भावनी सिंह के विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर एमएलसी ने कहा कि अगर पत्नी वाला ग्रह खराब हो तो उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा भाई बताया।

    योगी सरकार के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि हम उनके सभी कार्यों से सहमत नहीं हैं। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। कृषि यंत्र महंगे हो गए हैं और महंगाई बढ़ रही है। सरकार को इसे नियंत्रित करना चाहिए। एमएलसी ने बिहार में हो रहे चुनाव और मतदाता सूची को लेकर भी सवाल खड़ा किया।