Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: पारासराय गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश, डीएम ने समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:48 PM (IST)

    गोंडा में डीएम नेहा शर्मा ने जनशिकायतों की सुनवाई के लिए कई ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई। उन्होंने अधिकारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पारासराय गांव में अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के कर्मचारी का एरियर भुगतान न करने पर नाराजगी जताई।

    Hero Image
    Gonda News: पारासराय गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

    जागरण टीम, गोंडा। जनशिकायतों की सुनवाई के लिए डीएम नेहा शर्मा ने सदर तहसील की ग्राम पंचायत जानकीनगर, पारासराय, धानेपुर, भरथौली, बेसहूपुर में चौपाल लगाई। अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पारासराय गांव में कई माह से अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। झंझरी ब्लाक की ग्राम पंचायत जानकीनगर में डीएम ने जनशिकायतों की सुनवाई की। 

    शिक्षा विभाग के कर्मचारी का एरियर भुगतान न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। धानेपुर में राजस्व, नगर पंचायत, तालाब पर अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त हुई। 

    डीएम ने शिकायत के निस्तारण के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। शेषमणि गौतम व अनिल कुमार आर्थिक सहायता दिलाने, जगमोहन, राजकरन, रमाकांत व मीना जायसवाल ने आवास, रहीसुन्निशा ने वरासत, अमरीश मिश्र ने चालान निरस्त कराने व शीतला प्रसाद ने तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने के संबंध में शिकायत की

    भरथौली के सालिकराम तिवारी ने आईजीआरएस पर 75 शिकायतें दर्ज कराई थीं। डीएम ने जब शिकायतकर्ता से पूछा तो उन्होंने कहा कि खाते की भूमि कम है, इसलिए वह तालाब पर कब्जे की शिकायत कर रहे हैं। 

    संबंधित अधिकारी को खाते की भूमि पैमाइश करके दिलाने के निर्देश दिए गए। पारासाराय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथलेश कुमार के कई माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए।