फर्जी गेमिंग एप से ठगी के मामले में कायम अली गिरफ्तार, ले सकते हैं न्यायालय की शरण
गोंडा में फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए ठगी के मामले में कन्नौज पुलिस ने नवाबगंज के कायम अली को गिरफ्तार किया है। उनके भाई हाफिज अली पर भी पुलिस का शिकंजा कस रहा है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं। जांच में पता चला है कि हाफिज ने रिश्तेदार के नाम से बैंक खाता खुलवाकर ठगी के 2.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

जागरण संवाददाता, गोंडा । फर्जी गेमिंग एप के माध्यम से ठगी के मामले में नवाबगंज के चकरसूल निवासी कायम अली को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनके भाई हाफिज अली पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्र के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए हाफिज न्यायालय की शरण ले सकते है।
फर्जी गेमिंग एप मामले में कन्नौज पुलिस की जांच में सामने आया है कि हाफिज ने अपने रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के नाम से यूनियन बैंक आफ इंडिया की गोंडा शाखा में खाता खुलवा रखा था इसमें ठगी किए गए 2.36 करोड़ का भुगतान किया गया।
कन्नौज पुलिस हुई सक्रिय
जांच में हाफिज का नाम सामने आने के बाद कन्नौज पुलिस सक्रिय हुई और उसकी गिरफ्तारी के लिए नवाबगंज स्थित आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि हाफिज के भाई कायम अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने भी ठगी के पैसे का लेनदेन किया है।
कन्नौज के नगर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कायम अली की गिरफ्तारी की गई है। हाफिज अली की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।