फाइनल हो गई डेट, अब टिकट के लिए वेट
गोंडा विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान भले ही हो गया हो लेकिन टिकट के लिए दावे

गोंडा : विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान भले ही हो गया हो, लेकिन टिकट के लिए दावेदारों को वेट (इंतजार) करना पड़ रहा है। ये हाल तब है जब चुनाव में अब सिर्फ दो माह से भी कम समय बचा है। यदि टिकट देर से फाइनल हुआ तो दावेदार हर गांव तक पहुंचना तो दूर प्रचार भी नहीं कर पाएंगे। जिले में अभी सिर्फ बसपा ने दो विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। इनसेट
सपा, भाजपा में मारामारी, बसपा व कांग्रेस में भी दुश्वारी
- विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारामारी सपा में है। यहां हर सीट पर तीन से 12 तक दावेदार हैं। भाजपा में गौरा विधानसभा सीट पर सिर्फ विधायक की ही दावेदारी है। सबसे ज्यादा दावेदार मेहनौन विधानसभा सीट पर हैं। बसपा ने गोंडा सदर व मनकापुर सुरक्षित सीट से ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जबकि, कांग्रेस में भी टिकट को लेकर दुश्वारी कम नहीं है। यहां भी हर सीट से कई दावेदार हैं।
टिकट के ऐलान से भगदड़ का डर
- एक राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव पांचवें चरण में होना है। दावेदार अधिक होने से असमंजस की स्थिति बन रही है। यदि टिकट फाइनल कर दिया जाए तो टिकट न पाने वाले दूसरे दल में चले जाएंगे। ऐसे में टिकट का ऐलान नामांकन की तिथि से कुछ दिन पहले होगा। जिससे टिकट न पाने वाले लोगों को बातचीत के जरिए रोका जा सके। गोंडा सदर विधानसभा सीट से बसपा ने मो. जकी को मैदान में उतारा है। यहां टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक स्वर्गीय जलील खां के बेटे अजमल खान ने कांग्रेस का दामन थामा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।