Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन ज‍िलों में पुल-पुलिया की जांच करेंगे 200 इंजीनियर, वडोदरा हादसे के बाद PWD ने बढ़ाई सतर्कता

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    गुजरात में पुल हादसे के बाद गोंडा में लोक निर्माण विभाग सतर्क हुआ। 200 इंजीनियर देवीपाटन मंडल के 1500 पुल-पुलियों की जांच करेंगे। चार साल से पुराने जर्जर पुलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जांच के बाद क्षति होने पर संबंधित इंजीनियर की जिम्मेदारी तय होगी। मुख्य अभियंता ने कहा कि रिपोर्ट दो दिनों में देनी है।

    Hero Image
    बहराइच में चहलारी घाट पुल का निरीक्षण करते लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार दिवाकर-बाएं से दूसरे।

    पवन मिश्र, गोंडा। गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बने पुल ढहने से कई लोगों की मौत के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां भी सतर्कता बढ़ा दी है। देवीपाटन मंडल के चारों जिलाें के करीब डेढ़ हजार पुल-पुलियों की जांच 200 इंजीनियर करेंगे। इनमें चार साल से अधिक उम्र बिता चुके पुराने व जर्जर पुल-पुलियों की विशेष निगरानी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश शुरू होते ही जर्जर पुल-पुलियों के बैठने व ढहने का खतरा बढ़ने लगा है। बुधवार को गुजरात में हुई पुल ढहने की घटना से लोक निर्माण विभाग अब और चौकन्ना हो गया है। चार साल से पहले बनाई गई सभी पुल-पुलिया जर्जर हैं या नहीं, इसकी जांच इंजीनियरों से कराई जाएगी।

    छह मीटर तक लंबी पुलिया की जांच अवर अभियंता, छह से 60 मीटर तक के लंबी पुल की जांच सहायक अभियंता, 60 मीटर से 200 मीटर तक लंबे पुल की जांच अधिशासी अभियंता,200 मीटर से 500 मीटर तक के पुल की जांच अधीक्षण अभियंता व 500 मीटर अधिक लंबाई वाले पुल की जांच मुख्य अभियंता को खुद जाकर करनी होगी। उन्हें पुल-पुलिया के निगरानी का फोटो व वीडियो अपलोड करना होगा। जांच के बाद यदि पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित इंजीनियर की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

    देवीपाटन मंडल में जनपद वार छह मीटर से अधिक लंबाई वाले पुलों की संख्या

    जिला- छह से 60 मीटर- 60 से 200 मीटर- 200 से 500 मीटर-500 मीटर से ऊपर

    गोंडा- 131- 21- 0- 2

    बलरामपुर-144- 10- 3- 0

    बहराइच -304 -15 -3- 1

    श्रावस्ती-55- 4- 3- 0

    कुल-634- 50 -9 -3

    696 पुलों की जांच करेंगे अवर अभियंता से उच्च स्तर के इंजीनियर

    देवीपाटन मंडल में डेढ़ हजार पुलों में 696 पुलों की जांच अवर अभियंता से उच्च स्तर के इंजीनियर ही करेंगे। 634 पुलों की जांच 40 सहायक अभियंता, 50 पुलों की जांच 14 अधिशासी अभियंता व नौ पुलों की जांच गोंडा व बहराइच के अधीक्षण अभियंता व तीन पुलों की जांच देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता करेंगे। 150 से अधिक अवर अभियंताओं को नौ से अधिक पुल-पुलियों की जांच करनी है।

    मुझे ढेमवा घाट समेत तीन पुलों का निरीक्षण करना है,जो मैंने शुरू कर दिया है। अन्य अभियंताओं को उनके क्षेत्र के पुल-पुलियों की जांच कर रिपोर्ट दो दिनों के भीतर देनी है। जहां मरम्मत की जरूरत होगी,वहां प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।- अखिलेश कुमार दिवाकर, मुख्य अभियंता

    comedy show banner
    comedy show banner