Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gonda: रेडीमेड कपड़े के गोदाम में लगी आग, छह घंटे तक जूझते रहे दमकल कर्मी; लाखों की क्षति का अनुमान

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 07:29 PM (IST)

    चौक बाजार में लक्ष्मी गारमेंटस के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित है। तीन मंजिल भवन के दूसरे व तीसरे मंजिल पर कपड़ों का गोदाम है। इसी भवन में दुकान मालिक कैलाश नाथ गुप्त का परिवार रहता भी है। दोपहर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार व कर्मियों तथा घर वालों ने भाग कर जान बचाई। अग्निशमन दल भी टीम के साथ पहुंच गया।

    Hero Image
    चौक बाजार में लक्ष्मी गारमेंट में लगी आग जागरण

     संवाद सूत्र, गोंडा। चौक बाजार स्थित लक्ष्मी गारमेंटस दुकान के दूसरी मंजिल पर स्थित रेडीमेड कपड़ों के गोदाम दोपहर लगभग 12 बजे अचानक लग गई। शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए गोंडा व बलरामपुर की अग्निशमन की गाड़ियां व कर्मी करीब छह घंटे तक जूझते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकराल आग को देखते हुए अगल-बगल के लोगों को भी अलर्ट कर दिया था। आग से भवन की दीवार चटक गईं। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

    चर्चा है कि लगभग एक करोड़ रुपये की क्षति हुई है। वैसे अभी दुकान मालिक कैलाश नाथ गुप्त कुछ बताने में सक्षम नहीं नजर आए।

    चौक बाजार में लक्ष्मी गारमेंटस के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित है। तीन मंजिल भवन के दूसरे व तीसरे मंजिल पर कपड़ों का गोदाम है। इसी भवन में दुकान मालिक कैलाश नाथ गुप्त का परिवार रहता भी है। दोपहर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

    दुकानदार व कर्मियों तथा घर वालों ने भाग कर जान बचाई। अग्निशमन दल भी टीम के साथ पहुंच गया। पर्याप्त संसाधन न होने पर नगर पालिका परिषद सहित अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया।

    आग की विकरालता को देखते हुए बलरामपुर व बहराइच से भी अग्निशमन की टीम को बुलाया गया था। बलरामपुर व उतरौला से दमकल की गड़ियां भी आ गईं। छह घंटे से अधिक तक दमकल कर्मी व अन्य विभाग के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। देर शाम आग पर काबू पाया गया। आग से भवन की दीवारों में दरार आ गई।

    सकरी गली होने से हुई परेशानी

    चौक बाजार स्थित अधिकांश दुकानें सकरी गलियों में स्थित है। इससे आग जैसी घटना पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को विभिन्न समस्या का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी सकरी रास्ता होने से दमकल कर्मियों को जूझना पड़ा। वहीं दूसरे मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लगने से भी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों व लोगों को जूझना पड़ा।

    आग काबू में, कोई नहीं हुई जनहानि

    काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बलरामपुर व बहराइच से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाया गया था। कितने की क्षति हुई है इसका आकलन कराया जा रहा है।- राम सुमेर त्रिपाठी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी