जागरण संवाददाता, गोंडा। किसानों का बकाया बिजली बिल माफ कराने व 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की मांग की गई है। नौ सूत्री मांगों को लेकर उप्र किसान सभा जिला कौंसिल के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौंपा।
अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसानों पर बाढ़ व बारिश मुसीबत बन गई थी। फसलें खराब हो गई हैं। वहीं, बेसहारा पशु फसलों को चौपट कर रहे हैं। किसानों का बकाया बिल माफ करने के साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह दी जाय। रबी की बोआई के लिए खाद, बीज व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
गन्ने का मूल्य 600 रुपये प्रति क्विंटल करने, गन्ना लादने व उतारने के नाम पर वसूली बंद कराने, फसल सुरक्षा के लिए तार-बाड़ की योजना लागू करने, सरयू नहर परियोजना के सभी माइनरों की सफाई कराने, इमलिहवा मोड़ से गुमड़ी रेहरामार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मंत्री अरुण त्रिपाठी, कल्लू शाह, राम किशोर, हनुमान तिवारी, शुभम दुबे, चंद्रबली सिंह, तिलकराम शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।