UP News: फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी हाथियाने वाले आठ शिक्षक बर्खास्त, साल 2024 में हुई थी नियुक्ति
गोंडा में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। जुलाई 2024 में हुई नियुक्ति के बाद पुलिस वेरिफिकेशन में उनके निवास पते गलत पाए गए। विभाग ने वेतन रोककर नोटिस जारी की लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

संवाद सूत्र, गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी हथियाने वाले आठ शिक्षकों की सेवा समाप्ति (बर्खास्त) कर दी गई है। इन अध्यापकों की नियुक्ति जुलाई 2024 में हुई थी। गनीमत रही कि पटल सहायक नीरज तिवारी की मुस्तैदी से इन अध्यापकों को वेतन नहीं मिला था। अध्यापकों ने जो निवास पता दर्शाया था पुलिस वेरिफिकेशन में वह गलत पाया गया। उस निवास स्थान पर संबंधित नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। माना जा रहा इनके अन्य अभिलेख भी कूटरचित हैं।
जुलाई 2024 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने अध्यापकों के शैक्षिक अभिलेखों सहित उनके दर्शाए गए निवास पता का पुलिस वेरिफिकेशन विभाग द्वारा कराया गया। अध्यापकों के सभी शैक्षिक अभिलेख सहित अन्य दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें वेतन का भुगतान किया गया। जांच शुरू होते ही कई अध्यापक बिना सूचना के ही विद्यालय से गैर हाजिर रहने लगे। इन्हें नोटिस जारी की गई, लेकिन सही निवास पता न होने के कारण नोटिस वापस आ गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे अध्यापकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के तहत कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। पुलिस वेरिफिकेशन में निवास पता भी गलत पाया गया। ऐसे में आठ अध्यापकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।
बर्खास्त किए जाने वाले शिक्षकों में कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीह परसपुर के सहायक अध्यापक अरुण सागर, प्राथमिक विद्यालय कंदरा इटियाथोक के रमाकांत श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय बनकटी अर्जुन सिंह मुजेहना के हर्ष सिंह, प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला कर्नलगंज के भारत रतन सोनकर व प्राथमिक विद्यालय मुंगरैल मुजेहना के संजय कुमार शामिल हैं। इनके अलावा नियुक्ति पत्र पाने के बाद संबंधित विद्यालय में कार्यभार न ग्रहण करने वाले संजय कुमार संखवार, संतोष कुमार व अखिल राज आनंद की भी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।