यूपी के इस जिले में आसमान में उड़ते ड्रोन ने उड़ा दी नींद, रातभर लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर निगरानी कर रहे लोग
गोंडा जिले के कई गांवों में रात को ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेजपुर भोपतपुर समेत कई गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर रात भर जागते रहे। ग्रामीणों के अनुसार आधे घंटे में कई बार ड्रोन दिखाई दिए। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी सूचना पर तत्काल सूचित करने की अपील की है।

जागरण टीम, गोंडा। रात के सन्नाटे को चीरते हुए आसमान में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। छपिया के तेजपुर, भोपतपुर, मसकनवा, सुमेरपुर, ककरघाटा, घनश्यामपुर, उजागरपुर, कोइरीपुर, इटेला बुजुर्ग,बहिराडीहा, महमूदपुर और इटेला खुर्द समेत कई गांवों में बुधवार की रात लाल-हरी बत्तियों वाले ड्रोन देखे गए। दहशत के माहौल में ग्रामीण लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर रातभर जागते रहे और गांव की चौकसी करते नजर आए। ग्रामीणों के मुताबिक आधे घंटे के भीतर चार-पांच बार ड्रोन आसमान में दिखाई दिए। पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
छपिया : भोपतपुर के रवि पटेल ने बताया कि चोरी की आशंका से हम रातभर जगे और गांव की रखवाली की। तेजपुर के प्रधान सहदेव वर्मा उर्फ गुड्डू ने कहा कि ड्रोन की गतिविधियों से लोग सहमे हैं। सुमेरपुर के राजेश वर्मा और ककरघाटा के प्रधान श्याम नारायण वर्मा ने भी ड्रोन के बार-बार गुजरने की पुष्टि की। घनश्यामपुर के विनय ने दावा किया कि कई ड्रोन एक साथ उड़ते दिखे, इसका मकसद समझ से परे है। उजागरपुर के एहसान अली ने ड्रोन का वीडियो रिकार्डिंग करने की बात कही।
बभनजोत : खोडारे थाना के राघवपुर, गौराचौकी, केशवनगर ग्रंट, चांदपुर, पिपरा अदाई समेत कई जगहों पर बुधवार रात में ड्रोन दिखने से लोग दहशत में आ गए। वजीरगंज : बुधवार की रात करीब नौ बजे कस्बे के साथ ही मझारा, बंधवा, चंदापुर तुर्काडीहा समेत कई गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। लोग आसमान की तरफ निहारते रहे।
अलग-अलग स्थानों से ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है। पुलिस कर्मियों को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। ड्रोन संबंधी सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है। ड्रोन धारकों का सत्यापन व पंजीकरण किया जा रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें।- विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।