Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धानेपुर बन गई नगर पंचायत, अधिसूचना जारी

    प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग ने जारी की अनंतिम अधिसूचना

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    धानेपुर बन गई नगर पंचायत, अधिसूचना जारी

    गोंडा : धानेपुर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नगर पंचायत के प्रस्तावित क्षेत्र में चार ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग ने अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, नगर पालिका गोंडा के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर अभी फैसला नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धानेपुर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही अन्य सुविधाएं भी हैं। यहां के 75 प्रतिशत लोग कृषि के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय से जुड़े हैं। यातायात की सुविधा होने के साथ ही बैंक व थाने भी हैं। बावजूद इसके यहां के लोगों को सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र की मिल रही हैं। मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने धानेपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग की थी। इसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। नगर पंचायत के क्षेत्र में ग्राम पंचायत धानेपुर, माधवगंज, खीरभारी व मुजेहना को शामिल किया गया है। इन चारों गांवों की अबादी निर्धारित मानक 20 हजार के सापेक्ष है। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।

    गोंडा नगर पालिका के सीमा विस्तार पर नहीं हो सका फैसला

    - नगर पालिका परिषद गोंडा के सीमा विस्तार पर अभी फैसला नहीं हो सका है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करने के साथ ही शासन को दो माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्तावित क्षेत्र में 27 गांव शामिल किए जाने हैं। इनमें ग्राम पंचायत गिर्द गोंडा ग्रामीण, धनौली, देवरिया चूड़ामणि, लक्ष्मनपुर हरवंश, सोनी हरलाल, झंझरी, उम्मेदजोत, पूरेशिवाबख्तावर, कटहामाफी, जानकीनगर ग्रामीण, खैरा, इमिलिया गुरदयाल, विमौर, इमरती विसेन, दत्तनगर विसेन, रुद्रपुर विसेन, बड़गांव, सेमरादम्मन, इंद्रापुर, शेखापुर, रानीजोत, बूढ़ादेवर, बभनीकानूनगो, छावनी सरकार, परेड सरकार, पथवलिया व केशवपुर पहड़वा।

    बेलसर व रामापुर को लेकर चल रही कवायद

    - ग्राम पंचायत बेलसर व रामापुर को नगर पंचायत के रूप में परिवर्तित करने को लेकर कवायद चल रही है। बेलसर के प्रस्तावित क्षेत्र में ग्राम पंचायत बेलसर, बरसड़ा, मुंजेड़ व चांदपुर को शामिल किया गया है। वहीं, रामापुर के प्रस्तावित क्षेत्र में रामापुर, रेतादल सिंह, ढोंढ़ेपुर, सेमरा व कटहा के कुछ भाग शामिल है।