Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी का कैसे निकला दम, हर जुबां पर है ये सवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 11:10 PM (IST)

    गोंडा आश्रम में ठहरे बलरामपुर के दो लोगों ने कार में देखा था शव कईयों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ ।

    Hero Image
    खुशी का कैसे निकला दम, हर जुबां पर है ये सवाल

    धनंजय तिवारी, गोंडा : जिस किशोरी की तलाश में परिवारजन तीन दिनों से भटक रहे थे, उसका शव घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर संत आसाराम बापू आश्रम परिसर में खड़ी कार से बरामद हुआ। सवाल ये है कि कार का दरवाजा लाक था और उसकी चाबी सेवादार के पास थी। ऐसे में शव कार के अंदर कैसे पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव को इस तरह से कार में लिटाया गया था। जिससे किसी की नजर न पड़े। घरवालों व सेवादार को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। जबकि, बलरामपुर के रहने वाले दो लोग आश्रम में ठहरे और उन्हें कार में किशोरी का शव दिख गया, जो सवालों के घेरे में है। घटना के बाद पुलिस ने जांच को लेकर आश्रम के मुख्य गेट पर ताला लगवाकर लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है। दुर्गंध से खुला राज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - बलरामपुर के रहने वाला व्यक्ति अपने एक साथी के साथ आसाराम बापू आश्रम में गुरुवार की रात ठहरा था। दोनों आश्रम से जुड़े हुए हैं। रात में भोजन करने के बाद जब वह परिसर में घूम रहे थे तो उन्हें बदबू महसूस हुई। बाहर से देखा तो कार के अंदर शव पड़ा दिखाई दिया। कार के अगले दरवाजे का लाक खुला था। लाक था दरवाजा

    - नगर कोतवाली के मालवीय नगर गुड्डूमल चौराहा स्थित किराना की दुकान करने वाले नरसिंह की कार आश्रम परिसर में खड़ी थी। नरसिंह का कहना है कि घर पर जगह ने होने के कारण होली के पूर्व कार आश्रम में खड़ी की थी, जो खराब थी। कार का दरवाजा लाक कर चाबी आश्रम के सेवादार को दे दिया था। कार स्टार्ट न होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन के जरिए कार को कोतवाली लाया गया। आश्रम में लगा सीसी कैमरा खराब बताया जा रहा है। इससे वहां क्या हुआ, कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

    ---

    दो साल पूर्व लापता हो गया था पिता

    - नगर कोतवाली के विमौर गांव निवासी मनोज कुमार पांडेय उर्फ दद्दन बीते दो साल से लापता हैं। मनोज के बड़े बेटे आशीष पांडेय ने बताया कि उनकी मां ने इस बारे में गुमशुदगी कराई थी। अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। मनोज के तीन बेटे व एक बेटी थी। बड़ा बेटा आशीष एमए, दूसरा बेटा मनीष बीएससी व तीसरा बेटा आयुष पांडेय इंटरमीडिएट में पढ़ रहा है। छोटी बेटी खुशी उर्फ स्वाती पांडेय कक्षा पांच की छात्रा थी। बीते पांच अप्रैल को किसी बात को लेकर खुशी को मां ने डांटा था। इसके बाद वह घर से कहीं चली गई। आशीष ने बताया कि पूरी रात बहन की तलाश की गई लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला।

    ----

    जल्द होगा राजफाश

    एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बिदुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।