बरवार समाज के लोगों ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई
गोंडा : बरवार समाज के लोगों ने देश को आजादी दिलाने की लड़ाई में हिस्सा लिया था। महाराज
गोंडा : बरवार समाज के लोगों ने देश को आजादी दिलाने की लड़ाई में हिस्सा लिया था। महाराजा देवीबक्श ¨सह के साथ इस समुदाय के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। यह बातें मंगलवार को मनकापुर के पूर्व विधायक राम विशुन आजाद ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि बरवार समाज के लोग देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, इसलिए अंग्रेजों ने इस समुदाय को अपराधशील घोषित किया था। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपी गई एसटीएफ की रिपोर्ट को खारिज किया है। उनका कहना है कि कोई व्यक्ति अपराध में शामिल हो सकता है, लेकिन समुदाय नहीं। इसी समुदाय से आजादी की लड़ाई लड़ने वाले कैप्टन राम गरीब 1950 में बस्ती से सांसद व 1977 में मनकापुर से विधायक चुने गए। इसी समुदाय से गंगा प्रसाद बरवार, छेदीलाल भी विधायक बने। उधर, अखिल भारतीय बरवार समाज के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि बरवार समाज अनुसूचित जाति का है। जांच एजेंसी की रिपोर्ट में गलत ढंग से जनजाति दिखाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।