Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: यूपी के इस ज‍िले में मदरसे पर चला बुलडोजर, ग्राम पंचायत को सौंप दी गई जमीन

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:30 PM (IST)

    गोंडा के नौव्वागांव में खलिहान की जमीन पर बने अवैध मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने मदरसे को ढहाने का आदेश दिया था। बुधवार को प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए मदरसे को ध्वस्त कर दिया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जमीन खाली कराकर ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

    Hero Image
    बभनजाेत के ग्राम पंचायत नौव्वागांव में खलिहान की भूमि पर अवैध मदरसे को बुलडोजर से ढहाते कर्मचारी। जागरण

    संवाद सूत्र, बभनजोत (गोंडा)। खलिहान की भूमि पर अवैध मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। जमीन खाली कराकर ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है।

    छपिया के नौव्वागांव गांव में खलिहान की भूमि पर मदरसे का निर्माण करा लिया गया था। शिकायत पर जांच कराई गई तो प्रकरण सही मिला। तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल ने अवैध मदरसे को ढहाने का आदेश दिया था। बुधवार को प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई और खलिहान की भूमि में बने मदरसा को ढहा दिया गया। मदरसे को ढहाने पर किसी ने कोई विरोध नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्य ने बताया कि कई साल पहले यह मदरसा बना था, लोगों को जानकारी नहीं थी। राजस्व निरीक्षक हथियागढ़ राजकिशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मदरसे को ढहा दिया गया है और खलिहान की भूमि खाली करा ली गई है। लेखपाल गिरीश श्रीवास्तव के साथ ही पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।