Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 2 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत! BSNL ला रहा 5G की सुपरफास्ट सुविधा

    गोंडा में बीएसएनएल के सवा दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को जल्द ही 5जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। निजी कंपनियों की तरह बीएसएनएल भी अगस्त से 5जी सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बीटीएस को अपग्रेड किया जा रहा है और 5जी सिम की बिक्री भी शुरू हो गई है। इससे नेटवर्क की समस्या दूर होगी और डाटा स्पीड बढ़ेगी।

    By Raman Kumar Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    सवा दो लाख उपभोक्ताओं की दूर होगी दिक्कत, बीएसएनएल देगा 5जी इंटरनेट।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। जिले में सवा दो लाख से अधिक बीएसएनएल उपभोक्ताओं की दिक्कत दूर होने की उम्मीद जगी है। निजी टेलीकाम कंपनियों की तर्ज पर अब इन्हें 5जी इंटरनेट की सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गई है। अगस्त से उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट व काल की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब नेटवर्क से जूझ रहे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को तेज गति का 5जी नेटवर्क देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इसके लिए बीएसएनएल ने बीटीएस की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। पहले ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है,जहां इस समय बीएसएनएल का सबसे अधिक कमजोर नेटवर्क है।

    बीएसएनएल अभी अपने उपभोक्ताओं को 4जी की ही इंटरनेट सेवा दे रहा है। कहीं अभी 3जी की ही सेवाएं हैं तो किसी क्षेत्र में टूजी का बीटीएस होने के कारण काल ड्राप हो जा रही है। ओवरलोडिंग के कारण डाटा स्पीड काफी कम है, जिससे छोटी फाइलें भी डाउनलोड नहीं हो पा रही हैं। गोंडा व बलरामपुर के बीच 329 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) लगे हैं,जो अब तक

    2जी, 3जी व 4जी की इंटरनेट सेवाएं दे रहे हैं लेकिन, अब इन्हें अपग्रेड कर 5जी में बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। यही नहीं, बीएसएनएल ने अपने काउंटर पर 5जी सिम की बिक्री भी शुरू कर दी है, जिसे उपभोक्ता बड़े ही उत्साह से खरीद रहे हैं।

    फैक्ट फाइल

    • 2जी बीटीएस-101
    • 3जी बीटीएस-41
    • 4जी बीटीएस-187

    हैदराबाद में बीएसएनएल की 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। जुलाई में दोनों जिलों में लगे सभी बीटीएस अपग्रेड किए जाएंगे। साफ्टवेयर इंस्टाल कर यह प्रक्रिया माह भर में पूरी कर ली जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से सवा दो लाख से अधिक उपभोक्ता 5जी इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे।

    - दीपेंद्र गुप्ता, जिला प्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड