Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बनेगी एक और 6 लेन सड़क, बलरामपुर-अयोध्या बाईपास के लिए भी सर्वे शुरू; नए पुलों का होगा निर्माण

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:47 PM (IST)

    गोंडा जिले के लिए खुशखबरी! चार बड़ी परियोजनाओं को वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया गया है जिससे जाम और जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलेगी। बलरामपुर-अयोध्या बाईपास और सिक्सलेन सड़क के लिए सर्वे शुरू हो गया है। इटियाथोक और बगुलही में नए पुल भी बनेंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

    Hero Image
    बलरामपुर-अयोध्या बाईपास व मार्ग के लिए सर्वे शुरू,बनेगा इटियाथोक व बगुलही पुल

    जागरण संवाददाता, गोंडा। मंगलवार का दिन जिले ही नही बल्कि देवीपाटन मंडलवासियों के लिए भी सुखद रहा। जन सरोकार से जुड़ी चार महत्वपूर्ण व बड़ी परियोजनाओं के प्रदेश की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल होने से जाम, जर्जर पुल व सड़कों से जूझ रहे चारों जिलें के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मंडल मुख्यालय पर बाकी बचे पूर्वी रिंग रोड (बलरामपुर-अयोध्या बाईपास) समेत सिक्सलेन सड़क बनाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में पखवारे भर प्हले गोंडा रिंग रोड का पश्चिमी हिस्सा स्वीकृत हुआ था,जिसके बाद दो दिन पहले हुई बैठक में इसका रिंग रोड का पूर्वी हिस्सा भी अगले वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है।

    पूर्वी रिंगरोड नौ किलोमीटर 290 मीटर लंबा होगा,जो बलरामपुर मार्ग से निकलकर उतरौला रोड होते हुए अयोध्या रोड से जुड़ जाएगा। यह बलरामपुर मार्ग से पड़रीकृपाल, इंदिरापुर, तुरकौलिया, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, गुलरिहा, सोनी हरलाल, मांदे, बहलोलपुर, पूरे तिवारी व परसापुर होते हुए अयोध्या मार्ग तक जाएगा।

    इस बाइपास का भी सर्वे कर उसका प्राक्कलन बनाया जा रहा है। बलरामपुर मार्ग पर इटियाथोक बाजार स्थित बिसुही नदी के जर्जर पुल व मनकापुर-बभनान मार्ग स्थित मनवर नदी पर बना पुराने बगुलही पुल की जगह नया सेतु बनाने की भी प्राक्कलन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

    यही नहीं वर्षों से 65 किलोमीटर लंबे अयोध्या-बलरामपुर सिक्सलेन मार्ग के लिए सर्वे की तैयारी शुरू कर दी ई है। यह मार्ग अयोध्या में रिंग रोड से निकलकर गोंडा रिंग होते हुए इटियाथोक व बलरामपुर के बीच गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

    पुलों के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या गोंडा के पूर्वी रिंगरोड (बलरामपुर-अयोध्या बाईपास) समेत अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर सिक्सलेन मार्ग के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। यह दोनों कार्य होने के बाद प्रस्ताव सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा,जहां से स्वीकृत मिलने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।

    सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 में बाइपास व मार्ग समेत चारों परियोजनाएं शामिल कर ली गई है। दोनों पुलों का स्टीमेट(प्राक्कलन)बनाते हुए बाईपास व सिक्सलेन मार्ग निर्माण के लिए सर्वे शुरू कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति ली जाएगी,फिर बजट मिलने के बाद कार्य शुरू होगा। -एसके मिश्र अधिशासी अभियंता,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या