अमर रहेगा युग-युग नाम, चाचा नेहरू तुम्हें प्रणाम
गोंडा : पाकर तुम-सा अनुपम लाल, हुआ देश का ऊंचा भाल। भूल नहीं सकते तुमको हम, अमर रहेगा युग-युग नाम, च ...और पढ़ें

गोंडा : पाकर तुम-सा अनुपम लाल, हुआ देश का ऊंचा भाल। भूल नहीं सकते तुमको हम, अमर रहेगा युग-युग नाम, चाचा नेहरू तुम्हें प्रणाम-चाचा नेहरू तुम्हें प्रणाम। इन्हीं गीतों के साथ स्कूलों में बाल दिवस (जवाहर लाल नेहरू जयंती) पर धूमधाम से कार्यक्रम कराया गया। छात्रों ने रंगोली बनाई। निबंध प्रतियोगिताएं कराई गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने रंगोली बनाई। यहां मेंहदी, निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गयी। मानसी गुप्ता, ब्यूटी मिश्रा व रिया श्रीवास्तव ने विजई रहीं। प्रतिभा त्रिपाठी, दीपा वर्मा, अंजु श्रीवास्तव, ज्योत्सना सक्सेना मौजूद रहीं। तरबगंज के प्राइमरी जेठासी में कार्यक्रम हुआ। रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका विभा चौधरी ने बाल मेले का आयोजन किया। यहां छात्रों ने प्रदर्शनी लगाई। वजीरगंज के जूनियर बाबा मेठिया में शिक्षक सुनील आनंद ने पोस्टर प्रतियोगिता कराई। मॉडल स्कूल चंदापुर में शिक्षिका रीता मिश्रा ने कार्यक्रम कराया। विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राइमरी व जूनियर ¨सगहा चंदापुर, मोकलपुर व जीजीआइसी में कार्यक्रम कराया गया। तरबगंज : एलबीएस किसान इंका बादलपुर बेलसर में डीआइओएस अनूप कुमार श्रीवास्तव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। कबड्डी, वॉलीबाल, बैड¨मटन एवं रंगोली प्रतियोगिता हुई। बाल विकास मंदिर में मनोज कुमार ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। खरगूपुर : जूनियर हाईस्कूल खरगूपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राम सुमेर, दिनेश कुमार, सुरेंद्र ¨सह मौजूद रहे। बेलसर : एमडीबी ¨सह इंका में तहसीलदार तरबगंज बृजमोहन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य अजीत ¨सह, चंद्रभान शुक्ल मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।