Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: कहां खर्च किए 9.15 करोड़, सात वर्ष में भी नहीं बता पाए सचिव व प्रधान, शुरू हुई कार्रवाई

    गोंडा जिले में 52 ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए आवंटित 9.15 करोड़ रुपये के खर्च का ब्यौरा प्रधान और सचिव 7 साल बाद भी नहीं दे पाए हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 की ऑडिट में यह खुलासा हुआ। लेखा परीक्षा समिति ने गबन की आशंका जताई है। डीपीआरओ ने अभिलेखों के साथ एडीओ पंचायत को तलब किया है।

    By Varun Yadav Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    Gonda News: कहां खर्च किए 9.15 करोड़, सात वर्ष में भी नहीं बता पाए सचिव व प्रधान, शुरू हुई कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, गाेंडा। गांवों में विकास कार्य कराने के लिए जिले की 52 ग्राम पंचायतों को आवंटित किए गए नौ करोड़ 15 लाख छह हजार 292 रुपये कहां खर्च किए गए, ये जानकारी प्रधान व सचिव सात वर्ष बाद भी नहीं दे पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखा परीक्षा समिति ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त आयोग की संस्तुति पर आवंटित धनराशि के खर्च की आडिट की थी। आडिट में ग्राम पंचायतें खर्च का हिसाब नहीं दे पाईं। समिति ने उक्त धनराशि के अपहरण की की आशंका जताते हुए कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।

    इनमें कई सचिव बाराबंकी, बहराइच, हरदोई व सहारनपुर जिले में तैनात हैं। वहीं, कुछ सचिवों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 12 ब्लाकों के एडीओ पंचायत को अभिलेख के साथ तलब किया गया है।

    इन ग्राम पंचायतों में खर्च के नहीं मिले अभिलेख

    रुपईडीह ब्लाक की ग्राम पंचायत बेलवाबाजार, निबिहा परसपुर, सुसगवां, चौहट्टा, कटराबाजार ब्लाक की ग्राम पंचायत पूरेबदल, जगतापुर, परसियारानी, नदावां, पेड़ीबरा,गोड़वा, कटका, लक्ष्मणपुर, मुजेहना ब्लाक की ग्राम पंचायत करमडीह, छपिया ब्लाक की ग्राम पंचायत माड़ा, तेंदुआ रानीपुर, दरियापुर, नरैचा, चुवाड़, शकुलपुर, सुरुवार खुर्द, बभनीखास, बेलसर में डिड़सियाकला, सेमरीकला, चांदपुर, पूरेडाल, उमरीबेगमगंज,अकौनी, ताराडीह, नियावां, बरौली, परसपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत करनपुर, धनौरा, अकोहरी, मनकापुर, सेमरा शेखपुर, खरगूपुर, अमघटी, दुर्गापुर, वीरेपुर, इटियाथोक में पूरेहाड़ा, गूंगीदेई, हरदैया भटपुरवा, सीरबनकट, कर्नलगंज में हीरापुर कमियार, गुमदहा,झंझरी में इमरती विसेन, तरबगंज में रेतादलसिंह व जमथा।

    डीपीआरओ ने अभिलेख के साथ किया तलब

    डीपीआरओ लालजी दुबे ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में खर्च का हिसाब न देने वाली 52 ग्राम पंचायतों में आडिट आपत्तियों का निस्तारण कराने के लिए 29 अगस्त को कार्यालय में बैठक बुलाई है। रुपईडीह, कटराबाजार, मुजेहना, छपिया, बेलसर, परसपुर,नवाबगंज, मनकापुर, इटियाथोक, कर्नलगंज, झंझरी व तरबगंज के एडीओ पंचायत को अभिलेख के साथ तलब किया है।