पूर्वांचल के विकास के लिए आवंटित हुई 225 करोड़ निधि, इन जिलों में शुरू होंगी नई योजनाएं
गोंडा समेत पूर्वांचल के 30 जिलों में सड़क पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 225 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह आवंटन पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत किया गया है। विधायकों और एमएलसी के प्रस्तावों पर यह धनराशि खर्च की जाएगी। देवीपाटन मंडल में विकास कार्यों के लिए 24.65 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

संवाद सूत्र, गोंडा। गांवों में सड़क, पानी, प्रकाश व्यवस्था के लिए गाेंडा समेत 30 जिलों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला अंश के रूप में 225 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पूर्वांचल विकास निधि के तहत आवंटित धनराशि से विधायक व एमएलसी के प्रस्ताव पर विकास कार्य कराए जाएंगे, इसके लिए कवायद शुरू हो गई है।
उप सचिव शैलेश कुमार तिवारी ने पूर्वांचल विकास निधि के तहत जिला अंश के रूप में धनराशि आवंटित कर दी है। आवंटित बजट के सापेक्ष विकास कार्य कराने के लिए सीडीओ व मंडलायुक्त को पत्र भेजा है।
पूर्वांचल विकास निधि के तहत सिर्फ देवीपाटन मंडल में ही विकास कार्य पर 24.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गोंडा में सात, बहराइच में सात, बलरामपुर चार व श्रावस्ती के 20 विधायक व दो एमएलसी से विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे।
जिला अंश के रूप में आवंटित धनराशि के सापेक्ष सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे जाने हैं। प्रस्ताव व स्टीमेट आने के बाद आयुक्त देवीपाटन मंडल परियोजनाओं को स्वीकृति देंगे।
मंडल में सबसे अधिक धनराशि बहराइच व सबसे कम श्रावस्ती जिले के लिए आवंटित हुई है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इन जिलों को आवंटित हुई पूर्वांचल विकास निधि
गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी।
मंडल के किस जिले में आवंटित हुई कितनी धनराशि
जिला- धनराशि
- गोंडा- 821.92
- बहराइच- 924.66
- बलरामपुर- 513.70
- श्रावस्ती- 205.48
नोट- धनराशि लाख रुपये में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।