Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक को जिंदा फूंका, हालत गंभीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 06:29 AM (IST)

    गोंडा : मामूली सी कहासुनी पर मंगलवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र के खोरहंसा में एक युवक को जिंदा फू ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक को जिंदा फूंका, हालत गंभीर

    गोंडा : मामूली सी कहासुनी पर मंगलवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र के खोरहंसा में एक युवक को जिंदा फूंक दिया गया। युवक को जलता देख आसपास मौजूद लोग उसे बचाकर जिला अस्पताल ले गए। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत निवासी विष्णु कुमार जमुनियाबाग अपने पिता रामदीन को लेने गया था। वहीं गोंडा फैजाबाद रोड पर किनारे लगे नल पर वह पानी पीने लगा। तभी पहले से खड़े टैंकर चालक से उनका विवाद हो गया। और युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के बयान पर हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर युवक की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर किया गया है। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम है।