खाली पदों को भरकर नि:शुल्क करें नौकरियों के फार्म
गोंडा: सभी नौकरियों की परीक्षा व भर्ती फार्मों को निश्शुल्क करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारत की
गोंडा: सभी नौकरियों की परीक्षा व भर्ती फार्मों को निश्शुल्क करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव खगेंद्र जनवादी के नेतृत्व में पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचें। पदाधिकारियों ने कहा कि 27 सितंबर से 3 नवंबर तक शिक्षा, रोजगार के सवाल को लेकर हस्ताक्षर अभियान में युवाओं की राय जानी गई। जिसमें नौकरियों के परीक्षा फार्म फ्री करने, सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने, बंद सरकारी कल कारखानों को तत्काल शुरू करने व बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए वैकल्पिक रोजगार नीति बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगाने, आतंकवाद, सांप्रदायिकता, महिला ¨हसा, दलित उत्पीड़न के मामलों में कठोर कानून बनाने, संविदा कर्मियों को नियमित करके उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गई। मांगपत्र सौंपने वालों में सुनील कुमार गौड़, अंकुर पांडेय, रंजीत भारती , रवींद्र ¨सह, विकास चतुर्वेदी, निलेश शुक्ल, अमित पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
यह मुद्दे भी गूंजे
- मसकनवां बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसकनवां को सीएचसी का दर्जा दिया जाय।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाल को मजबूत किया जाय तथा भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाय।
- आवास विकास कालोनी में सड़क का निर्माण कराया जाय तथा साफ सफाई की व्यवस्था हो।
- खराब पड़े राजकीय नलकूपों व इंडिया मार्का हैंडपंपों को ठीक किया जाय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।