नीट के टॉपटेन में गोंडा का उत्कर्ष आनंद
गोंडा: मेडिकल में दाखिले के लिए कराई गई नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट में गोंडा के उत्कर्ष
गोंडा: मेडिकल में दाखिले के लिए कराई गई नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट में गोंडा के उत्कर्ष आनंद को टॉपटेन में जगह मिली है। उन्होंने पूरे देश में दसवां स्थान हासिल किया है। उत्कर्ष की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह आगे चलकर न्यूरो सर्जरी में कैरियर बनाकर मरीजों की सेवा करना चाह रहे हैं।
शहर के आवास विकास कालोनी निवासी डॉ. मनोज सिन्हा व डॉ. आभा किरण सिन्हा के बेटे उत्कर्ष आनंद ने नीट की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है। उत्कर्ष ने सीबीएसई की जारी टॉपटेन सूची में 10वां स्थान हासिल किया है। उन्हें नीट की परीक्षा में 668 अंक प्राप्त हुए हैं। उनके पिता लेप्रोस्कोपिक सर्जन है और मां भी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के फातिमा स्कूल से हुई है। दसवीं की परीक्षा उन्होंने वर्ष 2014 में पास किया। 12 वीं की परीक्षा कोटा (राजस्थान) के सेंट्रल पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 92 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। इससे पहले भी वह किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना की परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया की 7वीं रैंक प्राप्त हुई थी। नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम (एनएसटीएसई) में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर 5वी रैंक प्राप्त हुई थी। उत्कर्ष आगे चलकर न्यूरो सर्जरी के माध्यम से मरीजों की सेवा करना चाह रहे हैं।
इसके साथ ही नीमा के महामंत्री डॉ. महमूद आलम खान के बेटे आदिल महमूद खान ने सामान्य श्रेणी में 1628 वीं रैंक हासिल की। आदिल ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि मरीजों की सेवा से बढ़कर कुछ अन्य नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।