Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा सहेली की भूमिका निभाएं संगिनी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2015 09:32 PM (IST)

    गोंडा: आशा की सहेली बनकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन कराने की जिम्मेदारी आशा संगिनी की है। ग ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोंडा: आशा की सहेली बनकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन कराने की जिम्मेदारी आशा संगिनी की है। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस लोगों के लिए एएनएम और आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाओं का लाभ उठाने का एक सामूहिक मंच है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जिला अस्पताल के एएनएम ट्रे¨नग सेंटर में आयोजित आशा संगिनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में हर महीने एक बार आयोजित किया जाता है। एएनएम बच्चों को टीके लगाती है, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं और योग्य दंपत्तियों को परामर्श एवं गर्भनिरोधक सेवाएं मुहैया कराती है। इसके अलावा, एएनएम हल्की फुल्की बीमारियों का प्राथमिक उपचार भी करती है, और जब जरूरी हो तो उन्हें आगे रेफर करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6 वर्ष तक के लिए बच्चों का वजन करना और विकास की निगरानी के लिए उसे दर्ज करना होता है। आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं, किशोरियों और समुदाय के आम सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आशा को स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख बातों की जानकारी मुहैया कराने के लिए इस अवसर का प्रयोग करना चाहिए।

    प्रशिक्षक कसीम सिद्दीकी ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने और उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने में प्रभावी बनाने में आशा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए उसे सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए। प्रशिक्षण में मुजेहना, मनकापुर, कटराबाजार व हलधरमऊ के आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया।

    इनसेट

    समीक्षा कल

    - जिले के सभी ब्लॉकों पर कार्यरत ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर के कार्यों की समीक्षा चार दिसंबर को होगी। डीसीपीएम डॉ. आरपी ¨सह ने बताया कि मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक के कार्यालय पर होने वाली बैठक में मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक, रीजनल आशा कोर्डिनेटर व मानीटर प्रतिभाग करेंगे। बीसीपीएम को नवंबर माह की सभी रिपोर्ट, आशा मी¨टग, कलैंडर व आशा का डाटा बेस तैयार करके आने को कहा गया है।