-छोटी बहू ने पूरा किया शंकर व काटू का सपना
जिले की प्रथम नागरिक बनकर सपना सिंह ने सियासत में एमएलसी विशाल उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले की प्रथम नागरिक बनकर सपना सिंह ने सियासत में एमएलसी विशाल उर्फ चंचल की पकड़ को और मजबूत किया है। साथ ही वर्षों पहले ससुर शिवशंकर सिंह व चचिया ससुर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर उर्फ काटू सिंह द्वारा देखे गए सपने को पूरा किया है। जीत की खबर मिलते ही सैदपुर नगर, अहिरौली, औड़िहार व सपना के मायका पहाड़पुर में जमकर खुशियां मनाई गई। आतिशाबाजी ने इस बात का अहसास कराया कि यह जीत कितनी बड़ी है।
वर्ष 2000 में शिवशंकर सिंह ने अपने बेटे स्व हरिकेश उर्फ बब्लू सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करने के लिए हरिकेश के चाचा रमाशंकर सिंह भी पूरे मन से लगे थे। हरिकेश सैदपुर तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़े लेकिन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने उन्हें दो हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया जिससे शिवशंकर सिंह का सपना पूरा नहीं हो सका। उस समय शिवशंकर सिंह के पांचवें व छठवें पुत्र भाजपा नेता डा. मुकेश सिंह व पंकज उर्फ चंचल सिंह विदेश में रहकर पढ़ाई करते थे। करीब दस वर्षों पहले दोनों भाई वापस घर आ गए और जनपद की राजनीति में सक्रिय हो गए। 2010 में पंकज सिंह जिला पंचायत सदस्य बने, लेकिन सीट आरक्षित होने के कारण अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन नहीं हो पाए। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित महिला हुई तो डा. मुकेश व पंकज ने अपने पिता के सपने को पूरा करने का मन बनाया। उनके इस उद्देश्य में पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह काटू सिंह ने तो साथ दिया ही लेकिन अहम भूमिका एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह ने निभाई। जिला पंचायत प्रथम सीट से चुनाव लड़ी सपना सिंह ने अपने जेठ की हार का बदला भी लिया। उन्होंने सदस्य पद के चुनाव में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह को 31 मत से हराया। भाजपा से अध्यक्ष की प्रत्याशी बनी और आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।