Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:49 PM (IST)

    भांवरकोल (गाजीपुर): जिलाधिकारी के बालाजी ने निरीक्षण व निर्देश के एक दिन बाद ही कार्यदायी संस्था ने गुरूवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

    पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू

    जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर): जिलाधिकारी के बालाजी ने निरीक्षण व निर्देश के एक दिन बाद ही कार्यदायी संस्था ने गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ से जिले के भांवरकोल तक जाएगी। काफी दिनों से इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था। संस्था के स्वामी मोहन हुड्डा ने हैदरिया के पास विधिवत पूजन-अर्चन के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के चंद्र सराय से क्षेत्र में फखनपुरा के हैदरिया तक लगभग 354 किलोमीटर लम्बा यह पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के हैदरिया से मलसा, जोगा मुसाहिब, शेरमठ (करीमुद्दीनपुर) विशुनपुरा, गंधपा, पलियां, बाराचवर तथा नसीराबाद होते हुए कासिमाबाद तहसील के मुलताई खरा टोडरपुर की ओर बढ़ते लखनऊ तक जा रहा है। इस मार्ग का लगभग 20 किमी भाग मुहम्मदाबाद तहसील में पड़ रहा है। मार्ग के बन जाने से काफी दिनों से पिछड़े और उपेक्षित इलाके के रूप में अपनी पहचान बना चुके इस क्षेत्र के भी दिन बहुरेंगे और क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हो सकेगा। निर्माण शुरू होने के पश्चात कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण स्थल का सघन निरीक्षण किया। अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी के. बालाजी बुधवार की देर शाम निर्माण स्थल पर पहुंचकर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया था।