Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पानी का संकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:30 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) बलिया-वाराणसी रेलमार्ग के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर र

    Hero Image
    यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पानी का संकट

    जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बलिया-वाराणसी रेलमार्ग के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पेयजल के लिए बनाई गई टोंटी युक्त पानी टंकी शो पीस बनी हुई है।

    रेलवे विभाग की ओर से करीब चार वर्ष पूर्व यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों की पेयजल सुविधा को देखते हुए पक्का प्लेटफार्म बनाकर टोंटी युक्त नल लगवाया गया। जब यह टंकी बनकर तैयार हुई तो लोगों को लगा कि हो न हो इन स्टेशनों पर भी पेयजल की आधुनिक सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस टोंटी में पेयजल आपूर्ति के लिए कई बड़ी-बड़ी फाइबर की टंकियां भी लगाई गईं। अब हालत यह है कि इस समय प्यासे बैरंग लौटने को विवश हैं। इस संबंध में यूसुफपुर स्टेशन के अधीक्षक अदीप कुमार ने बताया कि इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बावजूद सेवा बहाल नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें