विजेंद्र सिंह बने ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष
ब्लाक प्रमुख संघ की सदर ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को हुई बैठक ।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : ब्लाक प्रमुख संघ की सदर ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को हुई बैठक में जिला इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिला संगठन के विस्तार में बाराचवर ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा मनिहारी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह व मुहम्मदाबाद के प्रमुख अवधेश राय को संरक्षक, करंडा के आशीष यादव को उपाध्यक्ष, जमानियां प्रमुख पति संतोष कुशवाहा को महासचिव, सदर प्रमुख पति राजदेव यादव को कोषाध्यक्ष एवं मरदह प्रमुख पति धर्मेन्द्र सिंह को मीडिया प्रभारी तथा सादात प्रमुख प्रतिनिधि डा. संतोष कुमार यादव को सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है। वक्ताओं ने कहा कि प्रमुखों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस/सुरक्षा गार्ड की मांग की जाएगी। मनोज कुमार गुप्ता, इंदू देवी, सैदपुर प्रमुख हीरा सिंह यादव आदि थे। अध्यक्षता सादात के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. संतोष कुमार यादव ने की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।