Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मद्धेशिया व वैश्य समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे संत शिरोमणि गणिनाथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:32 PM (IST)

    मुख्य अतिथि संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

    Hero Image
    मद्धेशिया व वैश्य समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे संत शिरोमणि गणिनाथ

    मद्धेशिया व वैश्य समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे संत शिरोमणि गणिनाथ

    जासं, गहमर(गाजीपुर) : मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव समारोह बगौरा पोखरा करहिया के संत शिरोमणि गणिनाथ मंदिर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पूजनोत्सव के बाद समाज का ध्वजा अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबा का जीवन सामाजिक विसंगतियों को दूर करने में बीता। मद्धेशिया व वैश्य समाज के उत्थान के लिए वे आजीवन संघर्षरत रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मद्धेशिया समाज को संगठित होने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा गणिनाथ जी एक संत थे। संत की कोई न जाति होती है और न धर्म। संत सभी वर्ग के लोगों के लिए एक समान पूजनीय होते हैं। हम चाहते हैं कि इस पूजा में सभी लोग सक्रिय रूप से भाग लें। जब तक हम एक नहीं होंगे। सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास वैश्य समाज को एक सूत्र में जोड़ना है, तभी वैश्य समाज का उत्थान होगा। इस दौरान दिनेश कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, रतनलाल, रमाशंकर फौजी, सतीश कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, रामप्रवेश, रामजी आदि मौजूद थे।