Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब अंडों की होगी कड़ी जांच, खतरनाक एंटीबायोटिक की आशंका पर विभाग को सख्त निर्देश

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 08:57 PM (IST)

    अब अंडों की कड़ी जांच होगी। गाजीपुर समेत पूरे राज्य में खतरनाक एंटीबायोटिक की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। विभाग यह सुनिश ...और पढ़ें

    Hero Image

    अब अंडों की होगी कड़ी जांच। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। अंडे का सेवन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह खबर बेहद अहम है। अंडों में प्रतिबंधित एंटीबायोटिक नाइट्रोफुरन के संभावित अवशेष मिलने की रिपोर्ट के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को पोल्ट्री व्यवसाय की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसएसएआई ने इसे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम मानते हुए ब्रांडेड और खुले बाजार दोनों तरह के अंडों की सैंपलिंग और लैब जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसके लिए जनपद में बुधवार से अभियान चलाया जाएगा।

    पशुओं को मिलेगी सस्ती दवा, हर ब्लाक में खुलेंगे पशु औषधि केंद्र

    गाजीपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की तर्ज पर अब पशुपालन विभाग भी पशुओं के लिए विशेष पशु औषधि केंद्र खोलने जा रहा है। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद जिले के सभी 16 विकास खंडों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

    इस योजना के लागू होने से पशुपालक कम पैसों में आसानी से पशुओं का इलाज करा सकेंगे। अब तक जिले के सात लाख पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए निजी दुकानों और क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ता था, जहां दवाएं महंगी मिलती हैं।

    कई बार आर्थिक तंगी के चलते पशुपालक समय पर इलाज नहीं करा पाते थे, जिससे पशुओं की हालत गंभीर हो जाती थी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद पशुपालकों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी।