Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मार्च से दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का होगा परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 06:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) गाड़ी संख्या 03203/04 व 03208/07 पटना डीडीयू व बक्सर - डीडीयू दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 8 मार्च से शुरू हो गा7

    Hero Image
    आठ मार्च से दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का होगा परिचालन

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : गाड़ी संख्या 03203/04 व 03208/07 पटना डीडीयू व बक्सर - डीडीयू दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आठ मार्च से प्रारंभ होगा। ट्रेन के परिचालन शुरू होने से डीडीयू व बक्सर जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दानापुर मंडल रेलवे प्रशासन ने मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। गाड़ी संख्या 03203 पटना - डीडीयू अप मेमू पैसेंजर अप लाइन में आठ मार्च को दोपहर 12: 35 बजे पटना से चलकर सभी छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए दिलदारनगर शाम 5: 30 बजे और जमानियां 5:54 बजे पहुंचकर दो मिनट रुकने के बाद डीडीयू को रवाना होगी। साथ ही रात 8:30 बजे डीडीयू पहुंच जाएगी।

    इसी तरह डाउन में 03204 सुबह 8: 15 बजे डीडीयू से खुलकर 9:14 बजे जमानियां फिर 9: 50 बजे दिलदारनगर और पटना शाम 4: 50 बजे पहुंचेगी। बक्सर से डीडीयू के बीच चलने वाली 03207 अप मेमू ट्रेन भी बिहार के बक्सर स्टेशन से आठ मार्च को भोर 4:30 बजे खुलेगी और बारा कला हाल्ट, गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया स्टेशन रुकते हुए दिलदारनगर सुबह 5:18 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद जमानियां स्टेशन 5:32 बजे पहुंचकर वहां से खुलकर डीडीयू पहुचेगी। इसी तरह डाउन लाइन में 03208 पैसेंजर डीडीयू से रात 8:45 बजे खुलकर जमानियां 9:43 और 10:03 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी और बक्सर रात 11: 40 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का अनारक्षित टिकट आठ मार्च को अनारक्षित टिकट काउंटर ठहराव वाले स्टेशन पर मिलेगा। ---

    -आठ मार्च से दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को रेलवे मंत्रालय ने हरी झंडी दी है। हाजीपुर जोन मुख्यालय द्वारा इस आशय का पत्र मिला है।

    -संजय प्रसाद, दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक।