Updated: Mon, 12 May 2025 05:14 PM (IST)
यूपी के गाजीपुर में नंदनी अस्पताल में फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दोनों बदमाशों को स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी है। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इनके पास से एक पिस्टल एक कारतूस एक मैगजीन व एक तमंचा बरामद किया गया है।
संवाद सूत्र, नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार स्थित नंदनी अस्पताल में बीते चार मई को फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दोनों बदमाशों को स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी है। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, एक मैगजीन व एक तमंचा बरामद किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि नंदगंज के नंदनी अस्पताल में बीते चार मई को दो अभियुक्तों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, दोनों का नाम अमन यादव है। एक शहर कोतवाली के सकरा का तो वहीं दूसरा करंडा के बेलसड़ी का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता व स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ उन्हें बरहपुर लेकर गए। इसी दौरान मौका देखकर उसी असलहे से पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी है। जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी पीएचसी नंदगंज भेजा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह जेल जाने के डर से भागना चाहते थे। जिस कारण पुलिस पर फायरिंग किया। पुलिस से दोनों माफी मांगने लगे, कि हमसे गलती हो गयी है, माफ कर दीजिए। बताया कि दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।