Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीलाबाद से कपड़ा खरीदकर आ रहे व्यापारियों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

    By Avinash singhEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sun, 14 Dec 2025 11:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में खलीलाबाद से कपड़ा खरीदकर लौट रहे व्यापारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। खलीलाबाद से कंबल और कपड़ा खरीदकर जखनियां लौट रहे व्यापारियों की कार आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान शशि सिंह पुत्र रामजन्म सिंह, निवासी ग्राम सेमऊर थाना भुड़कुड़ा तथा सिद्दीकी पुत्र हाशिम, निवासी दुल्लहपुर के रूप में हुई है। दुर्घटना में तौफिक पुत्र हाशिम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं कार चालक मनु कुशवाहा इस हादसे में सुरक्षित बच गए।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शशि सिंह और सिद्दीकी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

    इधर, गारमेंट्स व्यवसायी शशि सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव सेमऊर और जखनियां बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। जखनियां बाजार की नई सड़क पर स्थित दुकानों को स्वतः ही बंद कर दिया गया। व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।