Ghazipur News: ओएचई के सात खंभों का तार टूटा, भटनी अप रेल मार्ग बाधित
गाजीपुर में भटनी रेल मार्ग पर मऊ से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन के झटके से ओएचई के सात खंभों के तार टूट गए। इससे रेल मार्ग बाधित हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। सादात-जखनियां रेलवे स्टेशन के मध्य हुरमुजपुर हाल्ट पर सुबह 9.15 बजे यह घटना हुई। तार टूटने से दुल्लहपुर स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस भी खड़ी रही।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। भटनी रेल मार्ग पर मऊ से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन के झटके से ओएचई के सात खंभों के तार टूट कर गिर गए, जिससे ट्रेन खड़ी हो गई।
दूसरी पटरी पर रन थ्रू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन टूटे तार के कारण बच गई। इसके बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई।
सादात-जखनियां रेलवे स्टेशन के मध्य हुरमुजपुर हाल्ट पर मंगलवार की सुबह 9.15 पर हुआ। वाराणसी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के झटके से ओएचई के सात खंभों का तार टूट गया।
तार टूटने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई। ओएचई तार को जोड़ने के लिए मऊ से रेलवे वैगन बुलाया गया है। दुल्लहपुर स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस खड़ी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।