Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 162 लीटर शराब और बीयर बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

    गाजीपुर के दिलदारनगर में दिल्ली-हावड़ा रूट पर सीमांचल एक्सप्रेस से 162 लीटर शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार हुए। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में तस्करों को पकड़ा गया जो चेन पुलिंग कर शराब चढ़ा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि वे यूपी से शराब लाकर बिहार में बेचते थे।

    By Abhishek Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    फ़ोटो : दिलदारनगर आरपीएफ थाना में बरामद शराब व गिरफ्तार तस्कर।

    संवाद सूत्र, दिलदारनगर (गाजीपुर)। दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर बिहार जाने वाली रनथ्रू ट्रेनों में चेनपुलिंग कर शराब तस्करी जारी है। रविवार की रात डाउन लाइन में 12488 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में कुछमन और सकलडीहा के मध्य शराब चढ़ा रहे आठ तस्करों को आरपीएफ व जीआरपी ने 162 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ पकड़ लिया। तस्करों के खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पीडीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात किमी संख्या 739/08 के पास आनंद विहार से जोगबनी (नेपाल सीमा तक) जाने वाली 12488 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन चेनपुलिंग का हार्न बजाते हुए खड़ी हो गई। इसमें 8-10 की संख्या में तस्कर अपने साथ भारी बैग लेकर गाड़ी की सामान्य बोगी में चढ़ रहे थे।

    आरपीएफ के जवान चेनपुलिंग को ठीक कर गाड़ी में चढ़ गए और सामान्य बोगी की जांच शुरू कर दी। इस दौरान आठ व्यक्तियों को भारी बैग तथा बोरियों के साथ पकड़ा गया। गाड़ी के स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर रात 20:44 बजे पहुंचने पर आरपीएफ निरीक्षक महेंद्र दुबे व जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह ने आठ शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

    तलाशी में 162.600 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर की बरामदगी की गई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश से खरीद कर बिहार में ऊंचे दामों में बेचकर कमाई करने के लिए ले जा रहे थे।

    गिरफ्तार शराब तस्कर

    1- राकेश कुमार निवासी दौलतपुर, थाना- बिहटा, जिला-पटना (बिहार)

    2- आकाश कुमार निवासी राजपुर थाना- बिहटा, जिला- पटना (बिहार)

    3- राकेश कुमार निवासी चुरामन चक, थाना- भगवानपुर, जिला- बेगुसराय (बिहार)

    4- राहुल कुमार निवासी बसही थाना चेरिया बरियारपुर जिला- बेगुसराय (बिहार)

    5- कारी साव निवासी गाछी टोला पावर हाउस थाना नगर, जिला बेगुसराय (बिहार)

    6- विशाल कुमार निवासी बाढ़ दयाचक नया टोला, थाना- बाढ़ , जिला- पटना (बिहार)

    7- गुलसन कुमार निवासी रजौरा थाना मुफस्सिल जिला- बेगुसराय (बिहार)

    8- सत्यम कुमार निवासी मनशेरपुर, थाना बलिया, जिला- बेगुसराय (बिहार)

    बड़े स्टेशनों पर बढ़ी चौकसी तो छोटे स्टेशनों से तस्करी

    दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में शराब की तस्करी रोकने के लिए भले ही आरपीएफ, जीआरपी व यूपी पुलिस दावा कर रही हो, लेकिन ट्रेनों में तस्करी को रोकने के सभी उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं। बड़े स्टेशनों पर चौकसी देख तस्कर छोटे स्टेशनों पर पहुंच ट्रेनों में चेनपुलिंग कर शराब चढ़ा रहे हैं। हालांकि ट्रेनों में चेनपुलिंग की घटना से आरपीएफ भी परेशान हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जिन ट्रेनों में तस्कर चेनपुलिंग कर शराब चढ़ा रहे हैं क्या उसमें सुरक्षा दस्ता की टीम नहीं रहती है।

    पिछले साल शराब तस्करों ने बाडमेर-गोवाहाटी एक्सप्रेस में पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात दो आरपीएफ जवानों की नृशंस तरीके से हत्या कर शवों को नीचे फेंक दिया था। बाद में एसटीएफ नोएडा की टीम ने एक आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि बाकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद भी शराब तस्करी नहीं रुक रही है।