Ghazipur News: महाराष्ट्र से लौटे गाजीपुर के युवक ट्रेन से कटकर दी जान, छह घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा शव
गाजीपुर के दुल्लहपुर में चौरी चौरा एक्सप्रेस से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान विजय यादव (22) के रूप में हुई। वह महाराष्ट्र में नौकरी करता था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

संवाद सूत्र, दुल्लहपुर (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कानपुर से गोरखपुर जा रही 15003 डाउन चौरी चौरा एक्सप्रेस से कटकर एक युवक ने जान दे दी। युवक का सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो गया था। भोर में स्टेशन पर टहलने निकले कुछ लोगों की निगाह जब ट्रैक पर पड़ी तो उन्होंने शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। करीब छह घंटे तक शव रेलवे पटरी के पास ही पड़ा रहा। इंटरनेट मीडिया पर डाली गई फोटो से युवक की पहचान हुई।औड़िहार जीआरपी ने कार्रवाई की।
बुधवार की रात स्टेशन से चौरी-चौरा ट्रेन के चलते ही युवक ने पटरी पर लेटकर जान दे दी। माना जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट को इसका पता नहीं चला, अन्यथा वह स्टेशन मास्टर को जानकारी जरूर देता। युवक का कटा शव पटरी पर कई घंटे तक पड़ा रहा।तड़के स्टेशन पर टहलने पहुंचे लोगों ने रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने की जानकारी दी। इसके बाद औड़िहार से जीआरपी पहुंची।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो से युवक की पहचान विजय यादव (22) निवासी चमरूचक बिरनो के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि विनोद तीन बहनों व दो भाइयों में चौथे नंबर पर था जो अविवाहित था। वह हाई स्कूल पास कर नासिक के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था । एक सप्ताह पूर्व ही घर लौटा था। हालांकि, वह नशे का आदी था बुधवार की शाम पैंट शर्ट और हवाई चप्पल पहनकर घर से बिना कुछ बताएं निकल गया था।
स्वजन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या कर लेगा। औड़िहार जीआरपी प्रभारी अभिषेक पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।