रेलवे गेट पर फंसा ट्रेलर, श्रमजीवी व कुर्ला एक्सप्रेस रुकी
जासं दिलदारनगर (गाजीपुर) सरैला रोड स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों की लापरवाही से गुजरात से बंगाल को जा रहा पाइप लदा ट्रेलर शनिवार की रात ढ़ाई बजे नगर में घुस गया। चालक ट्रेलर को लेकर नगर स्थित रेल गेट संख्या

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : सरैला रोड स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों की लापरवाही से गुजरात से बंगाल को जा रहा पाइप लदा ट्रेलर शनिवार की रात ढ़ाई बजे नगर में घुस गया। चालक ट्रेलर को लेकर नगर स्थित रेल गेट संख्या-86 ए पर जाकर फंस गया जिसके चलते डाउन में श्रमजीवी व कुर्ला पटना स्थानीय स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुक गई। आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार ने ट्रेलर को रेल फाटक से बाहर निकलवा कर चालक चालक लक्ष्मी चंद्र को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत चालान कर दिया। दोपहर साढ़े 12 बजे लोकल आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के अथक प्रयास से ट्रेलर को नगर से बाहर निकाला गया। रेल फाटक से कुछ दूरी पर ट्रेलर खड़ा होने से बड़े वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बाधित रहा। रात में ही ट्रेलर के ऊपरी हिस्सा में तार टकराकर टूटने के कारण लगभग 12 घंटे दोपहर तीन बजे नगर की बिजली आपूर्ति बहाल हुई। ट्रेलर के चालक लक्ष्मी चंद्र ने बताया कि कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पाइप लदा ट्रेलर को दिलदारनगर बाईपास मार्ग से होकर भदौरा- गहमर के रास्ते बक्सर होते हुए बंगाल ले जाने के लिए इधर आया लेकिन रास्ता नहीं जानने के कारण ट्रेलर को नगर में लेकर घुस गया नगर में गाड़ी नहीं घूमने से परेशानी हुई। लोकल आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रेल फाटक केबिन के सामने जमीन में गड़े गार्डर को कटर से कटवाया तब जाकर ट्रेलर घुमा और नगर से बाहर निकला तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। नगरवासियों की भीड़ भी जुटी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।