Ghazipur News: ट्रेलर पर गिरा महुआ का पेड़, घंटों जाम रहा बलिया-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
गाजीपुर-बलिया राजमार्ग पर फखनपुरा चट्टी के पास बालू से लदा एक ट्रेलर महुआ के पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का खंभा टूटने से गांव में बिजली गुल हो गई। राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ को हटाया जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया। चालक को मामूली चोटें आईं।

जागरण संवाददाता, भांवरकोल(गाजीपुर)। गाजीपुर-बलिया राजमार्ग 31 पर फखनपुरा चट्टी के पंचायत भवन के समीप बुधवार की रात लगभग ढाई तीन बजे भरौली की तरफ से बालू लेकर आ रहा ट्रेलर पर महुआ का पेड़ गिर गया। इससे ट्रेलर का अगला हिस्सा तो क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली का एक खंभा व तार भी टूट कर गिर जाने से फखनपुरा गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
कई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आवागमन भी बंद रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें भी लग गईं। पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी श्याम सिंह पहुंचे और हाइड्रा मशीन मंगाकर ग्रामीणों की मदद से पेड़ की टहनियों को काटकर व गिरे पेड़ को हटवाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया।
लगभग 6 घंटे बाद वन विभाग वनरक्षक बीट कर्मी अरविंद यादव मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटवाया । इस घटना में ट्रेलर चालक महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा ,आंध्या निवासी बेचू पासवान को हल्की चोटें आईं ,जबकि खलासी संत कबीर नगर जिले के मगहर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी सप्तर्षि सिंह बाल बालम बच गए।
ट्रेलर चालक बेचू पासवान ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद के दाउदपुर से बालू लादकर संत कबीर नगर ले जा रहा था। जैसे ही वह फखनपुरा चट्टी के पास पहुंचा कि छोटी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा डंपर इनके ट्रेलर के सामने आ गया। उससे बचने के प्रयास में सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ से जा टकराया, जिससे महुआ का पेड़ इनके बालू लदे ट्रेलर पर गिर पड़ा।
गिरे महुआ के पेड़ व टहनियों को काटकर हटाने के बाद लगभग 10.30 बजे पूर्वाह्न धीरे धीरे आवागमन शुरू हो सका। पेड़ हटाकर आवागमन बहाल कराने में ग्राम प्रधान जुबेर अहमद के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य तासीर अहमद उर्फ टिंकू, सुहैल अहमद, जावेद अहमद ,आफताब ,एजाज व वन विभाग के बीट कर्मी अरविन्द यादव सहित कुछ ग्रामीणों ने बहुत सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।