Ghazipur News: सिधौना में रेलवे ट्रैक पर युवक तो सादात-माहपुर रेलवे स्टेशन के बीच महिला की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर के सिधौना में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला जिसकी पहचान अजय प्रजापति के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार से लापता था। दूसरी घटना में सादात के पास पारिवारिक कलह से तंग आकर इंद्रबाला देवी नामक एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, खानपुर (गाजीपुर)। सिधौना रामपुर रेलवे हॉल्ट के किनारे एक युवक का औंधे मुंह शव देख लोग सन्न रह गए। सफेद शर्ट और काला पैंट पहने युवक के शव के पास उसके जूते और घड़ी बिखरे पड़े थे। सिर में भारी चोट और कमर पर कटे का निशान देख बाजारवासियों की भीड़ जुट गई। मड़ई निवासी प्रेम प्रजापति ने शव की पहचान कर बताया कि यह युवक सैदपुर थानाक्षेत्र के हिरानंदपुर निवासी अजय प्रजापति 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है।
फुफेरे भाई रवींद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अजय सिधौना बाजार आया था। जहां देर शाम तक उसके कपड़े की दुकान पर टहलता रहा। रात आठ बजे के बाद शौच करने रेलवे ट्रैक की ओर गया था। देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश करने लगे। अजय के बंद पड़े मोबाइल पर भी संपर्क किया गया। बाद में उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। चार भाइयों में दूसरे नंबर का अजय पढ़ाई खत्म कर मुंबई में नौकरी करता था। छुट्टियों पर घर आने के बाद गुरुवार को अपनी बुआ के यहां घूमने आया था।
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने दी जान
सादात व माहपुर रेलवे स्टेशन के बीच सवास गांव के पास शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। 53 वर्षीय इंद्रबाला देवी बरवा कला गांव निवासी थीं। दिन में लगभग पौने 11 बजे उधर से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। उन लोगों ने रेलवे पटरी के किनारे महिला की कटी लाश देखी तो इसकी जानकारी पास के बरवा कला गांव में दी। गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंच कर देखें तो शव की पहचान इन्द्र बाला के रूप में हुई। उसके घर वालों को सूचना दी। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।