Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: गैस सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक व मौसी की मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:49 PM (IST)

    गाजीपुर के खानपुर में एक सड़क दुर्घटना में फार्मा कंपनी के केमिस्ट शैलेश विश्वकर्मा और उनकी मौसी शीला देवी की मौत हो गई। जौनपुर सीमा पर गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीन दिन पहले ही शैलेश के भाई की शादी हुई थी और परिवार में खुशियां थीं जो अब मातम में बदल गईं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, खानपुर (गाजीपुर)। जौनपुर सीमा पर चंदवक बाजार में गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार केमिस्ट व उसकी मौसी की मौत हो गई। जौनपुर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। हादसे में परिवार की दो लोगों की मौत से तीन दिन पूर्व संपन्न हुई शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौधा निवासी शैलेष विश्वकर्मा (22 )फार्मा कंपनी में केमिस्ट था। उसके बड़े भाई विवेक विश्वकर्मा की तीन दिन पूर्व ही 23 मई को शादी हुई थी। घर मांगलिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शैलेष अपनी मौसी वाराणसी जिले के तरांव निवासी शीला देवी (55) पत्नी शिवकुमार को बाइक से उनके घर छोड़ने जा रहा था।

    जनपद व जौनपुर सीमा के चंदवक बाजार में जौनपुर से गाजीपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार एलपीजी सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन को सूचना मिलते ही घर में नयी बहू के आगमन और शादी की खुशियों में अचानक मातम का माहौल पसर गया। एक बहन और दो भाइयों में शैलेष छोटा था। होनहार बेटे की मौत से मां गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है।

    भाजपा नेता और चाचा सभाजीत विश्वकर्मा ने बताया कि गांव से बीस किलोमीटर दूर पहुंचते ही जौनपुर सीमा में यह सड़क हादसा हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।