स्वस्थ रहने के लिए धरती को सुरक्षित रखना जरूरी
सीएमओ कार्यालय के सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविद सिंह ने इस साल की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य विषय पर कहा कि स्वस्थ रहने के लिए धरती को सुरक्षित रखना जरूरी है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सीएमओ कार्यालय के सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविद सिंह ने इस साल की थीम 'हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य' विषय पर कहा कि स्वस्थ रहने के लिए धरती को सुरक्षित रखना जरूरी है। बहुत से लोग कोरोना, कैंसर, पोलियो, एड्स आदि बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ डे मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा विश्व में फैल रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करना भी है। यही कारण है कि स्वास्थ्य मुद्दों को उठाने के लिए डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में हर साल स्वास्थ्य से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम निर्धारित की जाती है।
हमें स्वस्थ रहने के लिए इस धरती को भी स्वस्थ रखना जरूरी है। फैलता प्रदूषण, महामारी, कैंसर, अस्थमा और दिल की बीमारी जैसी गंभीर बीमारियों के बीच विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी कार्यों पर तुरंत वैश्विक ध्यान केंद्रित करेगा और समाज का ध्यान अच्छे स्वास्थ्य पर खींचने के लिए एक आंदोलन को बढ़ावा भी देगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके वर्मा, डा. डीपी सिन्हा, डा. मनोज सिंह, डा. एसडी वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष राय जिला मलेरिया अधिकारी डा. मनोज कुमार, डीपीएम प्रभुनाथ आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।