तीन मिनट बाद खुल रहा गेट
जासं, मुहम्मदाबाद : रेलवे की ओर से इलेक्ट्रानिक इंटरला¨कग सिस्टम से ट्रेनों का परिचालन शु
जासं, मुहम्मदाबाद : रेलवे की ओर से इलेक्ट्रानिक इंटरला¨कग सिस्टम से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इससे विभागीय कर्मियों को काफी आसानी हो गई है लेकिन इस सिस्टम के चलते अब रेलवे फाटकों पर लोगों को ट्रेन गुजरने के बाद करीब तीन मिनट तक खड़ा होकर इंतजार करना पड़ रहा है। वाराणसी-बलिया रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अब पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक हो गया है। इसके लिए कई दिनों तक इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पहले रेलवे फाटक मैनुअल होने से ट्रेन गुजरने पर कार्यरत गेटमैन तुरंत लाक हटाकर गेट को खोल देता था। इससे लोग तुरंत आगे के लिए रवाना हो जाते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।