UP News: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा! बाइक में टक्कर मारकर ट्रक में जा घुसी कार, चार लोगों की मौत
गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जिनमें एक 70 वर्षीय व्यक्ति एक दो वर्षीय बच्ची और एक 30 वर्षीय युवक और एक महिला शामिल है। एक एसयूवी कार ने बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद बाइक सवार ट्रक से टकरा गए।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। शहर कोतवाली के वाराणसी-गोखपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर गांव के पास बनाए गए कट के पास एक्सयूवी कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
कार ने पहले बाइक और फिर ट्रक में धक्का मारा, जिससे बाइक सवार शहर कोतवाली के नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय चन्द्रज्योति पाल, दो वर्षीय नतिनी अस्मिता पाल व चंद्रज्योति के बहन का 30 वर्षीय पुत्र संजीव पाल की मौत हो गई।
वहीं, नंदगंज के बासुचक निवासी कुंती पाल गंभीर रूप से घायल हो गई। चन्द्रज्योति की बेटी 45 वर्षीय कुंती पाल की भी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रस्ते में मौत हो गई। पुलिस कार चालक को हिरासत में ले ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर एक युवक, दो महिला व एक बच्ची सवार थी। वह मऊ के वनदेवी दर्शन कर लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित रसूलपुर गांव के समीप बनाए गए कट के पास वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने जोरदार धक्का मार दिया।
टक्कर के बाद दो लोग उछल कर काफी दूर गिरे और चीखने-चिल्लाने लगे। वहीं कार के अगले हिस्से में बाइक फंस गई। करीब 100 मीटर आगे जाने के बाद कार ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार शेष दोनों लोगों की मौत हाे गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार चालक बाल-बाल बच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।