Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब व पैसा बांटते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 05:56 PM (IST)

    जमानियां विधानसभा में चुनाव से एक दिन पूर्व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने शनिवार की रात कस्बा के बुद्धीपुर शाह के कुआं के पास से भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित तीन लोगों को शराब नकदी 60 हजार 700 रुपये व हुंडई कार में चुनाव चिह्न के चार पत्ते में कुल 40 स्टीकर के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    शराब व पैसा बांटते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता,जमानियां (गाजीपुर) : जमानियां विधानसभा में चुनाव से एक दिन पूर्व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने शनिवार की रात कस्बा के बुद्धीपुर शाह के कुआं के पास से भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित तीन लोगों को शराब ,नकदी 60 हजार 700 रुपये व हुंडई कार में चुनाव चिह्न के चार पत्ते में कुल 40 स्टीकर के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष तीन लोगों को लेकर बुद्धिपुर मोहल्ला के शाह जी कुआं के पास पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए शराब व रुपये बांट रहे हैं। पुलिस टीम ने कस्बा के चौधरी मोहल्ला निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, बुद्धिपुर निवासी नितेश निगम व धनौता गांव निवासी रोहित कुमार को पकड़ा।

    विधायक के कार्यालय पर उमड़ी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

    जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : विधायक व भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी के कार्यालय पर रविवार को काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी मुन्ना राम व कोतवाल तेजबहादुर सिंह पहुंचे। पुलिस ने वीडियो बनाते हुए कार्यालय पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ा। साथ ही कार्यालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया। विधायक के कार्यालय पर दोपहर में काफी भीड़ एकत्र हो गई थी। किसी ने फोनकर प्रशासनिक अधिकारी से इसकी शिकायत की तो फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी मुन्ना राम कोतवाल के साथ पहुंच गए। पुलिस टीम पहुंचते ही खलबली मच गई। कुछ भीड़ खुद बाहर निकल गई, कुछ को पुलिस ने हटाया। माना जा रहा है कि यह भीड़ कुछ पाने की चाहत में आई थी। उप निरीक्षक रामधारी सिंह यादव के साथ पुलिस टीम तैनात कर दी गई।