Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काउट प्रशिक्षण से जागृत होती है देश प्रेम की भावना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2020 05:32 PM (IST)

    हिदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से कस्बा बाजार के लोदीपुर स्थित रामचंद्र बाल भारती स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षक अफज ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्काउट प्रशिक्षण से जागृत होती है देश प्रेम की भावना

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : हिदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से कस्बा बाजार के लोदीपुर स्थित रामचंद्र बाल भारती स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षक अफजाल मंसूरी व दिनेश भारद्वाज ने विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर सिखाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार शैलेन्द्र ने झंडारोहण कर किया। जिला संगठन आयुक्त अरविद कुमार यादव ने प्राचार्य व उनके सहयोगियों का स्वागत किया। कहा कि स्काउट से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। साथ ही सामाजिक समरसता बढ़ती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं। स्काउट प्रशिक्षण से उनका सर्वांगीण विकास होता है। नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक होते हैं। व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही साथ रचनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है। प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य विद्या शंकर तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, अरुण राय, संजय, जितेंद्र कुमार पांडेय, आरके देव, वकील सिंह यादव, गोपाल जयसवाल आदि थे।