Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swami Prasad Maurya: 'ये सब दिखावा-पाखंड और...', रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा को लेकर स्‍वामी प्रसाद के बिगड़े बोल, कह दी ऐसी बात

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:05 AM (IST)

    Swami Prasad Maurya on ram mandir pran pratishtha समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा का पाखंड बताया। स्‍वामी प्रसाद ने कहा ...एक टीवी डिबेट में एक संत कह रहे थे कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां पत्थरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या। - फाइल फोटो

    एएनआई, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा का पाखंड बताया। स्‍वामी प्रसाद ने कहा, ''...एक टीवी डिबेट में एक संत कह रहे थे कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां पत्थरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।'' डिबेट में एक एसपी नेता भी शामिल थे, उन्होंने कहा कि प्राण जो परिवार के सदस्य मर गए हैं उनकी प्रतिष्ठा की जानी चाहिए और फिर वे हमेशा के लिए जीवित रह सकते हैं। यदि प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर जीवित हो जाता है तो मृत व्यक्ति चल क्यों नहीं सकता? यह सब दिखावा और पाखंड है... लोग सोचते हैं कि वे महान हैं प्राण प्रतिष्ठा करके भगवान से भी...।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी वर्ष जयंती समारोह में पहुंचे थे स्‍वामी प्रसाद

    संवाद सहयोगी, गाजीपुर। कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी वर्ष जयंती समारोह लंका मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने कर्पूरी ठाकुर को एक महान नेता बताते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। हम उनके बताए रास्ते पर चलकर ही इस देश को भाजपा की तानाशाही हुकूमत से छुटकारा दिला सकते हैं।

    'देश के संवि‍धान और लोकतंत्र पर गहरा संकट है'

    स्‍वामी प्रसाद ने कहा क‍ि देश के संविधान और लोकतंत्र पर गहरा संकट है। भाजपा सरकार जनता के मौलिक अधिकारों पर कुठारघात कर रही है। वह विरोधियों की आवाज दबाने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को केवल बड़े पूंजीपतियों की चिंता है, उन्हें छोटे कारोबारियों और गरीबों की कोई चिंता नही है।

    यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, मंदिर कोर्ट के फैसले के बाद बन रहा है लेकिन यह भी सत्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी अगर...

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा आज भगवान का रूप ले लेगी मूर्ति और...

    comedy show banner
    comedy show banner